
Delhi : महान क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ मिलकर फेसबुक लाइवस्ट्रीम के जरिये अपनी आत्मकथा ‘281 एंड बियोंड’ का कवर लांच किया.
उनकी आत्मकथा 19 नवंबर को बाजार में आयेगी जिसमें सह लेखक खेल पत्रकार आर कौशिक हैं.
इसे भी पढ़ें : 31वें राष्ट्रीय खेलकूद समारोह : गृहमंत्री बोले भारत खेल महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर
लक्ष्मण की 281 रन की शानदार पारी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही लक्ष्मण अपनी आत्मकथा लिखना चाहते थे. उन्होंने शुक्वार को इसका कवर लांच करने के दौरान कहा कि यह किताब देश के एक खिलाड़ी की अनोखी पर सामान्य दास्तान बयां करेगी.
किताब का टाइटल 2001 में ईडन गार्डन्स में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण की 281 रन की शानदार पारी से प्रेरित है जिसने सीरीज का रूख ही बदल दिया था.
इसे भी पढ़ें : 2019 का विश्व कप खेलने को तैयार है भारत, जानें क्या कहा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने…
मैं मैच के लिये समय पर कैसे हुआ फिट
इस खिलाड़ी ने कहा कि मेरी जिंदगी का निर्णायक मोड़ 281 रन की पारी थी. किताब में मैंने मैच में खेलने के बारे में बात की है कि मैं मैच के लिये समय पर कैसे फिट हुआ. चौथे दिन राहुल द्रविड़ के साथ मेरी बल्लेबाजी और हमने वो साझेदारी कैसे बनाई तथा और भी कुछ.
इसे भी पढ़ें : द्रविड़ आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल, गावस्कर ने द्रविड़ को सौंपी स्मारिका कैप
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उस टेस्ट सीरीज ने हमें काफी कुछ सिखाया. इसने हमें प्रगतिशील और आक्रामक रवैया सिखाया कि हम दुनिया में किसी के भी खिलाफ अच्छा कर सकते हैं.