
Ghatshila : दादी परिवार के सदस्यों ने सोमवार को कुतलुडीह गांव की एक गरीब जरूरतमन्द लड़की के विवाह में आर्थिक सहयोग किया. दादी परिवार के सदस्यों ने सुनील जैन के नेतृत्व में उपहार स्वरूप एक पंखा भी दिया. सुनील जैन ने कहा कि दादी परिवार हमेशा ही अपने सामाजिक कर्तव्यों का पालन करते रहा है. उनलोगों की कोशिश होती है कि जरूरतमन्दों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जाए.
मौके पर ये थे मौजूद
दादी परिवार के सुनील जैन, आनंद अग्रवाल, विकाश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विकाश आनंद, पंकज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- सरयू राय ने मंत्री बन्ना पर विधानसभा की अवमानना की कार्रवाई संचालित करने का स्पीकर से किया आग्रह