
Dumka : दुमका के पुलिस लाइन में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर पुलिस लाइन को सजाया संवारा जा रहा है. राज्यपाल के आगमन को लेकर शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्लसल किया गया. वाहन मूवमेंट के साथ सुरक्षा व्यवस्था और झंडोत्तोलन व परेड की सलामी का रिहर्लसल किया गया. इस मौके पर डीआइजी सुदर्शन मंडल, डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी अम्बर लकड़ा समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
डीआइजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कार्यक्रम के दौरान यातायात में बदलाव किया गया है. आनेवाले लोगों को जांचोपरांत ही एंट्री दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें :हो जायें अलर्ट, कहीं ये कोरोना की तीसरी लहर की आहट तो नहीं, 72 घंटे में रांची में 49 मरीज


डीसी रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि राज्यपाल 14 अगस्त को रेल रूट से दुमका पहुंचेंगे और यहां एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेंगे. 15 अगस्त को 9.05 बजे दुमका के पुलिस लाइन में राज्यपाल रमेस बैस झंडोतोलन करेंगे.


कोविड के गाइड लाइन के तहत कार्यक्रम किये जायेंगे. बच्चों और बुजुर्गों को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कोविड को ध्यान में रखते हुए आने से रोका गया है.
इसे भी पढ़ें :दिल्ली में बच्चियों से रेप पर गृह मंत्रालत सख्त, 30 दिनों में चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश