
Ranchi : राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत 10 लाभुकों को चेक प्रदान किया. लाभुकों को उन्होंने प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया.
जिन लाभुकों को चेक प्रदान किया गया:
अरुण खलखो, दीपक राम, बेर्मादेत तिर्की, ललकु लोहरा, साहिना फ़िरदौसी, राजा कुमार गुप्ता, अरुण कच्छप, मंगल भगत, आनंद बाड़ा एवं तुलसी साहू.