
Patna : पटना के गांधी मैदान में 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को राज्यपाल फागू चौहान ने ध्वजारोहण किया. तिरंगा फहराने के बाद सीआईएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, बिहार विशेष सशस्त्र बल, एसटीएफ, होमगार्ड शहरी और होमगार्ड ग्रामीण के जवानों ने परेड किया.
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 जनवरी को अपने आवास पर तिरंगा झंडा फहराया. साथ ही झंडा रोहन करने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. समारोह में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी समेत सांसद, मंत्री, विधायक, विधान परिषद, विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे .
इसे भी पढ़ें : लद्दाख में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर ITBP के जवानों ने लहराया तिरंगा, हिमाचल प्रदेश में भी 16,000 फीट की ऊंचाई पर गणतंत्र का जश्न