
Ranchi : राज्यपाल-सह-अध्यक्ष, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी रमेश बैस ने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, रांची जिला शाखा में अनियमितताओं के संबंध में कार्रवाई की है. उन्होंने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा कार्यकारिणी कमिटी को अविलंब भंग करने का आदेश दिया है.
राज्यपाल ने जांच प्रतिवेदन में पाये गये सभी दोषियों डॉ सुशील कुमार, डॉ. उषा नरसरिया, तत्कालीन सचिव, डॉ. अशोक कुमार प्रसाद, तत्कालीन सदस्य, कार्यकारिणी कमिटी, डॉ. जय प्रकाश गुप्ता, सदस्य कार्यकारिणी कमिटी, मलकेट सिंह, कोषाध्यक्ष के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई एवं एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. राज्यपाल ने इन सभी की सदस्यता रेड क्रॉस सोसाइटी से हमेशा के लिए रद्द करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढे़ें:मनरेगा: गड़बड़ियों के मामलों पर अब तक 919 अधिकारियों-कर्मियों पर कार्रवाई, लगाया गया जुर्माना

