
Ranchi : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में रघुवर दास की सरकार ने झारखंड को स्थिरता दी है. झारखंड बने 19 वर्ष हो गये और उसमें पहली बार एक स्थिर सरकार अपना कार्यकाल पूरे जिम्मेदारी के साथ पूरा कर पायी है.

इसके पूर्व व्यक्तिगत स्वार्थ की वजह से किस तरह सरकारें गिराई जाती रहीं यह आपने देखा है. जहां स्थिरता है वही विकास है, वहीं भ्रष्टाचार खत्म होता है और स्थिरता ही नक्सलवाद को खत्म करता है.

इसे भी पढ़ें : #Ranchi: नामकुम के हेसो जंगल से विस्फोटक और हथियारों का जखीरा बरामद
एक तरफ विकास गाड़ी, दूसरी तरफ ‘बेल’ गाड़ी
पात्रा ने कहा- मैं कंपैरिजन करना चाहता हूं एक तरफ विकास गाड़ी है भाजपा की और दूसरी तरफ ‘बेल’ गाड़ी. विकास गाड़ी में डबल इंजन है जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी है और एक तरफ रघुवर दास है. दूसरी तरफ ‘बेल’ गाड़ी है.
कल आपने देखा किस तरह कांग्रेस के एक नेता बेल पर निकले और उस पर जश्न मनाया गया. इस बेल गाड़ी के अध्यक्षा सोनिया गांधी है. वह खुद बेल पर हैं नेशनल हेराल्ड मामले में. उनके अलावा राहुल गांधी, शशि थरूर, रॉबर्ट वाड्रा भी बेल पर हैं.
अब चिदंबरम भी उसी बेल क्लब के सदस्य बन गये हैं. जनता को तय करना है कि विकास गाड़ी को लाना है या फिर बेल गाड़ी को.
झारखंड की जनता विकास को ही सुनेगी ऐसा हमारा विश्वास है. 1984 के सिख दंगे को कांग्रेस चाहती तो रोक सकती थी पर कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया.राजीव गांधी कहते थे कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. अब सोनिया गांधी के कहने पर उनके दबाव में मनमोहन सिंह कांग्रेस को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : आचार संहिता के बीच मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग कमेटी कर रही जनसरोकार के कार्य
युवाओं को स्थिर सरकार ने दिया बहुत कुछ
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि रघुवर दास ने स्थानीय नीति लाकर यहां के युवाओं के लिए बहुत कुछ किया है. हेमंत सोरेन ने तो जेपीएससी से भी स्थानीय भाषा को बाहर कर दिया.
रघुवर दाससरकार ने स्थानीय नीति बनायी तो 90% फायदा यहां के स्थानीय युवकों को हुआ. एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस और राजद तिलमिलाती है. वे लोग स्थानीय को हटाते हैं और घुसपैठियों को अपनाते हैं.
रघुवर दास ने कुछ बहुत अच्छे काम किये. जैसे इसी साल 12 जनवरी को एक ही दिन में 100000 लोगों को नौकरी प्रदान की गयी. 2018 में 25000 लोगों को नौकरी दी गयी थी यह सब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
रिकॉर्ड में जगह पाने के लिए हेमंत सोरेन भी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. उन्होंने ठाना है कि मुझे भी रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना है उन्होंने एक ही दिन में जमीन की 16 रजिस्ट्री अपने नाम करायी इसके लिए सीएनटी, एसपीटी एक्ट को दरकिनार कर दिया.
एक रुपये में जमीन-मकान की रजिस्ट्री
संबित पात्रा ने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस ने झारखंड को 55000 करोड रुपए दिये जबकि भाजपा ने 14वें वित्त आयोग में तीन लाख आठ हजार 877 करोड़ रुपये आवंटित किया.
आदिवासी कल्याण के लिए कांग्रेस ने 4000 करोड़ पर आवंटित किये. भाजपा ने 6900 करोड़ आवंटित किया. इसके अलावा भगवान बिरसा का भव्य स्मारक बनाना आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक को बनाना यह सब भाजपा सरकार की उपलब्धियां है.
सिर्फ एक रुपये में महिलाओं के लिए जमीन और मकान की रजिस्ट्री करने वाला राज्य झारखंड ही है यह महिला सशक्तीकरण का बड़ा उदाहरण है. आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने के मामले में रांची का सदर अस्पताल देश में दूसरे नंबर पर है.
एक सवाल के जवाब मे पात्रा ने कहा कि हम अपने दम पर सरकार बनायेंगे.
संवाददाता सम्मेलन में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन कमाल खान, बृज मोहन राम, अमरदीप यादव, अशोक बडाईक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : #JharkhandElection: खूंटी-तोरपा में बीजेपी और जेएमएम के बीच चल रहा शह-मात का खेल