New Delhi: केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र को मद्देनजर रखते हुए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक 10 दिसंबर को आयोजित होनी है. सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहेंगे. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, ताकि ऊपरी सदन में कामकाज के सुचारू संचालन के लिये विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच आमसहमति बनाई जा सके. पूर्व में सत्र के दौरान नायडू सदन में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच गतिरोध पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. जिसके कारण सदन में सुचारू कामकाज में बाधा देखने को मिली थी.
सत्र के दौरान सरकार संसद में कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराना चाहती है. इसमें तीन तलाक संबंधी विधेयक राज्यसभा में लंबित है. समझा जाता है कि सरकार इस विधेयक को पारित कराने का प्रयास करेगी. सरकार इससे पहले तीन तलाक पर अध्यादेश जारी कर चुकी है जिसमें दंड का प्रावधान है.
इस बैठक में राज्यसभा में सदन के नेता अरूण जेटली, विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित विभिन्न नेता हिस्सा ले सकते हैं. संसद के इस शीतकालीन सत्र को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अंतिम पूर्ण सत्र माना जा रहा है और भाजपा नीत सरकार चाहती है कि सत्र सार्थक हो. विपक्ष के लिए यह सरकार को घेरने का मौका होगा. सत्र में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम का असर दिखाई देगा जहां भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा जुड़ी है.
Comments are closed.