
Ranchi: राज्य सरकार को एलिवेटेड कोरिडोर रोड बनाने के लिए एक एकड़ से अधिक जमीन की जरूरत है. रांची जिला के भू- अर्जन कार्यालय की ओर से इस संबंध में अधिघोषणा जारी की गई है. इसके मुताबिक सार्वजनिक प्रयोजनार्थ सिरमटोली चौक से राजेन्द्र चौक तक (1.60 किमी) के बीच एलिवेटेड कोरिडोर पथ परियोजना का काम होना है. इसके लिए मौजा सिरम (शीट-2) और डोरंडा वार्ड संख्या 14,15 एवं थाना संख्या 210,223, अंचल- शहर एवं अरगोड़ा, रांची में इसके लिए जमीन अधिग्रहण होगा. सिरम मौजा में 0.565 और डोरंडा में 0.473 एकड़ यानि कुल रकबा 1.028 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. सबसे अधिक जमीन सिरम मौजा में ली जाएगी जिसमें 16 रैयतों और अन्य से जमीन लिया जाना है. डोरंडा में 10 रैयतों, गैर मजरूआ खास जमीन ली जाएगी. जल्द ही अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढेगी. जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए अमीन, कानूनगो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता और उपायुक्त इस मामले को देख रहे हैं.
जिन रैयतों की ली जा रही जमीन
सिरम मौजा में रैयती जमीन शोशिला (पति- थिओफिक टोप्पो), लुशी कुजूर (पति-निलाफिल कुजूर), राधा स्वामी सत्संग, अनुपम तिडु (पिता-स्व मार्शल तिडु), केंद्रीय सरना समिति, निमी सोय (पति- निर्मल सोय), राजन तिर्की सोय, हरविंदर कौर, नयन कच्छप, सुरजीत सिंह, क्रिस्टो दुलारी एक्का, मनीष रोहित एक्का, सुवश कुंवर, रोहित हंस, प्रभा लकडा और अज्ञात के नाम शामिल हैं. डोरंडा मौजा से रूप कुमारी, सफीउल्ला, परमा सिंह, कौशल्या मिनोचा, जैप-1 का बाउंड्री वाल वगैरह एवं पेट्रोल पंप, बाबू गंगा प्रसाद बुधिया, हीरालाल मारवाड़ी, रामप्रसाद वेलदार, डा विधान प्रसाद मजूमदार आदि के नाम शामिल हैं.