
Ranchi : लॉकडाउन के बीच निजी विद्यालय छात्रों से परिवहन शुल्क ले रहे हैं. अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह ने निजी विद्यालयों की इस तानाशाही पर रोष व्यक्त करते हुए ऐसे विद्यालयों के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ेंः #Corona : रांची और कोडरमा के 2-2 लोग कोरोना पॉजिटिव, झारखंड की कुल संख्या 177
उन्होंने कहा कि आज पता लगा है कि राजधानी के कडरू स्थित डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल ने एक छात्रा से अप्रैल माह के शैक्षणिक शुल्क के साथ-साथ परिवहन शुल्क भी लिया. यह विद्यालय के तानाशाही रवैये को दर्शाता है.


सोनू सिंह ने सरकार एवं स्थानीय प्रसाशन के द्वारा ऐसे मामले पर उचित करवाई ना किये जाने को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन ऐसे आर्थिक उत्पीड़न पर अविलंब रोक लगाये. लॉकडाउन की अवधि में भी परिवहन शुल्क लेना निंदनीय है. और ये सब सरकार की आंख के नीचे हो रहा है.




इसे भी पढ़ेंः MD का पद खाली रहने से डेढ़ लाख आदिवासी परिवारों के रोजगार पर संकट, वनोपज की खरीद बिक्री का काम ठप
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने कुछ दिन पहले ही सभी से सामाजिक एवं राजनीतिक समन्वय बना कर सभी वर्ग के आर्थिक बोझ को कम करने की हिमायत की थी. लेकिन कुछ विद्यालय पूर्ण रूपेण तानाशाही पर उतर आए हैं. अगर सरकार एवं प्रशासन अविलंब विद्यालयों की उगाही पर रोक नही लगाती है तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन के तीसरे दिन से प्रतिदिन हजार घरों में राशन पहुंचा रहे हैं बिल्डर अनीश हैदर