
Ranchi: राजधानी रांची स्थित के टाटीसिलवे थाना से सरकारी लैपटॉप की चोरी हो गई है. थाने में पदस्थापित आरक्षी जितेंद्र कुमार ने टाटीसिलवे थाने में ही चोरी का मामला दर्ज कराया है. आरक्षी जितेन्द्र ने बताया कि 17 अगस्त 2021 को लैपटॉप की साफ-सफाई करने लैपटॉप बैग खोले तब मामले की जानकारी मिली. लैपटॉप बैग में अन्य सामान थे और लैपटॉप गायब मिला. इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दी गई. फिर सभी पदाधिकारियों एवं थाने के कर्मचारियों से पूछताछ की गई. बैरक में भी खोजबीन की गई. लैपटॉप का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद मामला दर्ज करवाया गया.
इसे भी पढ़ें :15 लाख का इनामी माओवादी रमेश गंझू गिरफ्तार, 30 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की हत्या का है आरोपी

