
Koderma: जिले के मरकच्चो थाना परिसर से महज डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित मरकच्चो विद्युत सब स्टेशन में बीते 28 नवम्बर की रात्रि अज्ञात अपराधियों के द्वारा विद्युतकर्मियों को बंधक बनाकर लाखों के सामान की लूट हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 10 बजे आठ से दस की संख्या में आए हथियाबंद अपराधियों ने पावर सब स्टेशन मरकच्चो के पूर्वी भाग की दीवार का तार काटकर अंदर प्रवेश कर गए और वहां रखे तीन केभीए ट्रांसफार्मर को खोलकर लगभग ढाई लाख रूपए मूल्य के कॉपर तार की चोरी कर ली. इस घटना के पूर्व अपराधियों ने सब स्टेशन में कार्य कर रहे अशोक वर्मा, एसबीओ भूपेंद्र वर्मा हेल्पर को बंधक बना लिया था. लगभग 3 बजे सुबह सामान लेकर अपराधियों के फरार होने के बाद इसकी सूचना मरकच्चो थाना को दी गई. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुमित कुमार साव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.
इसे भी पढ़ें: कोडरमा: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधानसभा घेराव करेगी पोषण सखी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक डोमचांच श्रीराम पासवान, विद्युत कार्यपालक अभियंता कोडरमा मनोज कुमार सिंह, सहायक विद्युत अभियंता पंकज कुमार मेहरा, विद्युत कनीय अभियंता भामा टुडू मरकच्चो के सब स्टेशन पहुंचकर चोरी की गई सामग्री का जायजा लिया. वही कनीय अभियंता भामा टुड्डू ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जानकारी हो कि पूर्व में भी सब स्टेशन मरकच्चो में वर्ष 2019 में इस तरह की घटना का अंजाम दिया गया था. कनीय अभियंता ने बताया कि राज्यस्तरीय गिरोह के द्वारा भी घटना किया जाता है. पूर्व से भी इस तरह की घटना हो रही है लेकिन अभी तक इसकी खुलासा नहीं हो पा रहा है. थाना प्रभारी सुमित साव ने बंधक बने विद्युत कर्मियों के साथ पूछताछ की है.