
Jamshedpur : टेल्को थाना अंतर्गत रामदीन बागान स्थित सामुदायिक विकास भवन टेंट हाउस से करीब डेढ़ लाख के समानों की चोरी हो गई. मामले की लिखित शिकायत टेंट हाउस संचालक ने थाना में दर्ज करायी है. उनका कहना है कि बीते करीब दस वर्षों से सामुदायिक भवन में टेंट हाउस का संचालन कर रहे हैं. बीती रात उन्होंने सामुदायिक विकास भवन में तीस टेबल समेत कुछ अन्य सामान रखे थे. चोरों ने उन सामानों की चोरी कर ली. इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है. घटना की जानकारी टेंट हाउस संचालक को शुक्रवार की सुबह तब मिली जब वे सामुदायिक भवन पहुंचे. उसके बाद मामला थाना पुहंचा. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
इसे भी पढ़ें – मृत दरोगा लालजी यादव के भाई ने दायर की जनहित याचिका- मंत्री, एसपी समेत अन्य अधिकारियों की संपत्ति जांच की मांग