Mumbai: अभिनेता अनिल कपूर मानते हैं कि कोई फिल्म बहुत शानदार बन सके, इसके लिए उसकी टीम का अच्छा होना बहुत जरूरी है, नहीं तो कमजोर सहयोगी कलाकार की वजह से कॉमेडी भी बुरे सपने में बदल सकता है.
‘‘बीवी नंबर 1’’, ‘‘वेलकम’’, ‘‘नो एंट्री’’ और हाल ही में ‘‘टोटल धमाल’’ जैसी कॉमेडी प्रधान फिल्मों में नजर आये अनिल कपूर ने कहा कि कॉमेडी करने वाले एक्टर को यह याद रखना चाहिए कि वह अच्छे सह कलाकार, अच्छे निर्देशक और अच्छे लेखक के साथ काम करे.
निर्देशक को अच्छा कॉमेडी की जानकारी होनी जरूरी है और लेखक के लिए बेहतर कॉमेडी स्क्रिप्ट लिखना जरूरी है. पटकथा चुनते समय आपको यह भी देखना चाहिए कि आपका किरदार नया लगे, उसमें कोई दोहराव न हो.
उन्होंने कहा कि इसमें ताजगी लाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करना चाहिए. जब आपके आसपास बेहतरीन कलाकार होंगे तो यह जुगलबंदी, हास्य और समय के साथ इनका तालमेल बहुत ही बढ़िया नतीजा देगा. इनमें से किसी के भी कमजोर होने पर, या कमजोर सहयोगी कलाकार की वजह से कॉमेडी अपना अर्थ खो देगा.
अनिल कपूर ने कहा कि कॉमेडी फिल्मों के लिए आर्टिस्ट्स को चुनना भी बड़ी चुनौती होती है. कई बार एक भूमिका के लिए चुना गया चेहरा फिल्म में हास्य और अन्य कलाकारों के साथ तालमेल बना लेता है लेकिन वह अगली फिल्म में ऐसा नहीं कर पाता.
62 वर्षीय अनिल कपूर अनीस बज्मी की फिल्म ‘‘पागलपंती’’ में कॉमेडी करते नजर आयेंगे. उन्होंने कहा कि अनीस वैसे तो बेहद गंभीर व्यक्ति हैं लेकिन उनके अंदर बहुत चुलबुलापन है. कई लोग ऐसे होते हैं, लेकिन अंदर छिपे चुलबुलेपन का हास्य में तब्दील होना महत्वपूर्ण है.
TV देखने के लिए अब खर्च करने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, जल्द बढ़ेंगे DTH रिचार्ज के दाम, जानें महीने में कितना आएगा बिल
23/01/2023
आज एक दूजे के होंगे अथिया और केएल राहुल, साउथ इंडियन स्टाइल में मेहमानों को पत्तों पर परोसा जाएगा खाना
10/01/2023
Shahrukh Khan: ‘रईस’ ने असल जिंदगी में दिखाई ‘रईसी’, सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में टॉम क्रूज से आगे निकले SRK
18/12/2022
संसद परिसर में ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग करना चाहती हैं कंगना रणौत, लोकसभा सचिवालय से मांगी अनुमति
29/11/2022
53rd IFFI: इसराइली फ़िल्म मेकर नदाव लपिड ने ‘कश्मीर फ़ाइल्स’ को क़रार दिया. ‘प्रोपेगेंडा और भद्दा’
26/11/2022
दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का हुआ निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
12/11/2022
नागपुरी वीडियो सॉन्ग ‘बेवफा’ लांच
07/11/2022
Jamshedpur Entertainment News : 13 नवंबर को शहरवासियों को झुमाने आ रही सलीम-सुलेमान की म्यूजिकल जोड़ी
20/10/2022
jamshedpur-entertainment-जमशेदपुर के कलाकारों ने बॉलीवुड के मेलॉडी किंग कुमार सानू के गीतों की सजायी महफिल, गाये एक से बढ़कर एक सदाबहार गाने, दर्शक हुए झूमने पर मजबूर
01/10/2022
Jamshedpur: स्नेहा मिश्रा, जिसकी खनकती आवाज से बिखरती है माटी की खुशबू, लोक-संगीत की मिठास
Mumbai: अभिनेता अनिल कपूर मानते हैं कि कोई फिल्म बहुत शानदार बन सके, इसके लिए उसकी टीम का अच्छा होना बहुत जरूरी है, नहीं तो कमजोर सहयोगी कलाकार की वजह से कॉमेडी भी बुरे सपने में बदल सकता है.
इसे भी पढ़ें- कॉमेडी फिल्मों ने मुझे एक्टिंग निखारने का दिया मौका: कृति खरबंदा
लेखक के लिए बेहतर कॉमेडी स्क्रिप्ट लिखना जरूरी
‘‘बीवी नंबर 1’’, ‘‘वेलकम’’, ‘‘नो एंट्री’’ और हाल ही में ‘‘टोटल धमाल’’ जैसी कॉमेडी प्रधान फिल्मों में नजर आये अनिल कपूर ने कहा कि कॉमेडी करने वाले एक्टर को यह याद रखना चाहिए कि वह अच्छे सह कलाकार, अच्छे निर्देशक और अच्छे लेखक के साथ काम करे.
निर्देशक को अच्छा कॉमेडी की जानकारी होनी जरूरी है और लेखक के लिए बेहतर कॉमेडी स्क्रिप्ट लिखना जरूरी है. पटकथा चुनते समय आपको यह भी देखना चाहिए कि आपका किरदार नया लगे, उसमें कोई दोहराव न हो.
उन्होंने कहा कि इसमें ताजगी लाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करना चाहिए. जब आपके आसपास बेहतरीन कलाकार होंगे तो यह जुगलबंदी, हास्य और समय के साथ इनका तालमेल बहुत ही बढ़िया नतीजा देगा. इनमें से किसी के भी कमजोर होने पर, या कमजोर सहयोगी कलाकार की वजह से कॉमेडी अपना अर्थ खो देगा.
इसे भी पढ़ें- अमरीश पुरी के पोते ने कहा- एक्टिंग के बारे में दादा की सलाह मेरे लिए पत्थर की लकीर
पागलपंती में कॉमेडी करते नजर आयेंगे अनिल कपूर
अनिल कपूर ने कहा कि कॉमेडी फिल्मों के लिए आर्टिस्ट्स को चुनना भी बड़ी चुनौती होती है. कई बार एक भूमिका के लिए चुना गया चेहरा फिल्म में हास्य और अन्य कलाकारों के साथ तालमेल बना लेता है लेकिन वह अगली फिल्म में ऐसा नहीं कर पाता.
62 वर्षीय अनिल कपूर अनीस बज्मी की फिल्म ‘‘पागलपंती’’ में कॉमेडी करते नजर आयेंगे. उन्होंने कहा कि अनीस वैसे तो बेहद गंभीर व्यक्ति हैं लेकिन उनके अंदर बहुत चुलबुलापन है. कई लोग ऐसे होते हैं, लेकिन अंदर छिपे चुलबुलेपन का हास्य में तब्दील होना महत्वपूर्ण है.