
New Delhi : पेट्रोल-डीजल के बेतहाशा बढ़ते मूल्यों ने वाहनों का इस्तेमाल करनेवालों और बनानेवालों के लिए नये विकल्प तलाशने को विवश कर दिया है. यही वजह है की दुनिया भर में पेट्रोल-डीजल की जगह है अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर ऑटोमोबाइल कंपनियां ज्यादा ध्यान दे रही हैं. खासकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन बनानेवाली कंपनी टेस्ला ने एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें बना कर दुनिया की अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां को भी इस क्षेत्र में फोकस करने के लिए बाध्य कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : ई-कॉमर्स से व्यापारी परेशान, चुनौतियां एवं व्यापार में सफलता के मंत्र देंगे एक्सएलआरआई के प्रोफेसर
बजट में बैट्री स्वैपिंग (अदला-बदली) नीति का हुआ है ऐलान
भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाने की घोषणा केंद्रीय मंत्री नीतीन ग़डकरी ने की है. अब ऐसी संभावना जताई जा रही है है कि आने वाले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric Vehicles) 30 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं. आम बजट में बैट्री स्वैपिंग (अदला-बदली) के ऐलान के बाद केंद्र सरकार टैक्स में छूट समेत कई अन्य रियायतें देने पर विचार कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : अपराध की मंशा से घूम रहा युवक पिस्टल के साथ पकड़ाया, कारतूस और चाकू बरामद
वाहन लेते समय सिर्फ गाड़ी की कीमत ही देनी होगी
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के मकसद में बैट्री की कीमत सबसे बड़ी अड़चन रही है. इसका हिस्सा गाड़ी की कुल कीमत में से 30-40 होता है. अब बैट्री स्वैपिंग व्यवस्था से गाड़ी में से बैट्री की कीमत हट जाएगी यानी वाहन लेते समय गाड़ी की कीमत ही देनी होगी. इसके बाद ग्राहक अलग-अलग कंपनियों से बैट्री किराये पर ले सकेंगे. किराया बैट्री की क्षमता-आकार के हिसाब से होगा. इस पर अप्रैल से सरकार मंथन करेगी.
इसे भी पढ़ें : आफलाइन होगा कोल्हान विश्ववि़द्यालय का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल होंगे रमेश बैस मुख्य अतिथि
किराये पर भी बैट्री मिलेगी
सूत्रों के मुताबिक, किराये पर बैट्री की कुछ कीमत चुकाने का विकल्प भी दिया जा सकता है. बैट्री की चार्जिंग खत्म होने पर ग्राहक उसे कंपनियों के स्टोर पर ले जाकर बदल सकेंगे. इससे उसे चार्जिंग में लगने वाले समय व दूसरे रखरखाव संबंधी चीजों पर खर्च नहीं करना पड़ेगा. अभी इन सेवाओं व बैट्री पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है जिसे काउंसिल की अगली बैठक में घटाकर 5 फीसदी करने की तैयारी है.
इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने का है बड़ा लक्ष्य
सरकार का लक्ष्य 2030 तक 30 फीसदी निजी वाहन, 70 तक व्यावसायिक वाहन और 40 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक हो जाएं. दो-पहिया और तीन-पहिया वाहनों में 80 फीसदी इलेक्ट्रिक हों.
बड़ी पहल
● 160 प्रतिशत का उछाल देखा गया था इन वाहनों के पंजीकरण में 2021 में
● 600 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट सरकार प्रमुख राजमार्गों पर बना रही, कई राज्य भी इसमें तेजी से काम कर रहे
ये प्रयास भी हो रहे
● लिथियम बैटरी की जरूरत का 81 उत्पादन भारत में हो रहा, और सस्ती बैट्री बनाने पर कई संस्थान रिसर्च कर रहे
● परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि इलेक्ट्रिक वाहन पर जीएसटी महज 5 जबकि पेट्रोल वाहनों पर 48 होगा
● दिल्ली-पुणे को इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेशल मोबिलिटी जोन बनाने की तैयारी, यहां केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का ही पंजीकरण होगा
● इन शहरों के अलावा देश के करीब नौ और भी शहरों को भविष्य में ईवी जोन में तब्दील करने की योजना
इसे भी पढ़ें : शीतला माता मंदिर टुइलाडुंगरी में लगा आयुष्मान कार्ड शिविर