
Patamda : पथ निर्माण विभाग के अधीन आने वाले पटमदा थाना गेट से काटिन इंदिरा चौक तक (पटमदा लिंक पथ) की मरम्मती सह सुदृढ़ीकरण योजना का बुधवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी व सांसद विद्युत वरण महतो के आप्त सचिव यशवंत महतो ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार, मुखिया संघ पटमदा के अध्यक्ष चंद्रशेखर टुडू, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, सचिव दिवाकर टुडू, कोषाध्यक्ष यामिनी प्रमाणिक, पटमदा मंडल भाजपा अध्यक्ष मंटू चरण दत्त, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष बासुदेव मंडल, सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, विभागीय सहायक अभियंता मोहम्मद इकबाल, कनीय अभियंता मनोज कुमार, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम, मंगल महतो, विनय मंडल, सिजेन हेम्ब्रम, गिरीश सोरेन, प्रवीर महतो, विश्वामित्र दास, हाराधन कालिंदी, आदित्य प्रताप कालिंदी व भीम महतो आदि मौजूद थे.
काफी जर्जर हालत में थी सड़क
इस संबंध में विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि यह सड़क पिछले कई माह पूर्व से काफी जर्जर अवस्था में थी और ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर इस सड़क की मरम्मती सह सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति की मांग की थी. स्वीकृति मिलने के बाद से लगातार विभागीय अधिकारियों के साथ संपर्क में रहकर जल्द से जल्द काम शुरू कराने के लिए जोर लगाया. योजना की प्राक्कलित राशि करीब 4 करोड़ 68 लाख रुपये है. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क का निर्माण पूरी मजबूती से करायें, ताकि वह टिकाऊ हो सके. गौरतलब हो कि पटमदा की लाइफ लाइन मानी जानेवाली इस सड़क का पुनर्निर्माण होने से लोगों को काफी राहत मिलने वाली है, क्योंकि वर्तमान में करीब 7 किमी लंबी इस सड़क पर काफी संख्या में गड्ढे उभर आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


इसे भी पढ़ें – Breaking Timken Workers Union election results : विपक्षी विजय यादव गुट के 80 फीसदी कमेटी मेंबर्स जीते, ऑफिस बेयरर्स की काउंटिंग जारी



