
Ranchi: देश की प्रमुख औद्योगिक समूह की एक इकाई टाटा स्टील ने अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक 8190 करोड़ रुपए का समेकित मुनाफा अर्जित किया है. कंपनी की ओर से उक्त अवधि का वित्तीय परिणाम की घोषणा कर दी गई है. कंपनी के मुताबिक कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी कंपनी ने बेहतर मुनाफा अर्जित किया है. इसे देखते हुए कंपनी ने पहली बार अपने सभी शेयरधारकों को ₹25 का लाभांश देने की घोषणा की है. यह लाभांश शेयरधारकों को 6.25 रुपए के हिसाब से चार किश्तों में दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंःगंगा किनारे अब तक 206 शवों को दफनाया गया, सबसे अधिक गाजीपुर में
बताया जाता है कि 30 वर्षों के इतिहास में कंपनी ने अपने शेयर धारकों को इतना लाभांश कभी नहीं दिया था. आंकड़ों के मुताबिक टाटा स्टील ने अब तक वर्ष 2007- 08 और 2008- 09 में सबसे ज्यादा लाभांश 16 रुपए अपने शेयर धारकों को दिए थे.
इसे भी पढ़ेंःआधी रात को पप्पू यादव को भेजा गया जेल, मधेपुरा कोर्ट में हुई सुनवाई
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान टाटा स्टील ने उल्लेखनीय उपलब्धि करने में सफलता पाई है. बताया जाता है कि कंपनी इसका श्रेय अपने कर्मियों को देते हुए उनके प्रोत्साहन राशि में भी वृद्घि करने पर विचार कर रहा है.