
Bokaro : गोमिया में बुधवार की सुबह 4.30 बजे रेलवे लाइन के किनारे एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पहले तो लोग शव की पहचान नहीं कर पाये. बाद में पता चला कि शव विष्णुगढ़ थाना के अंतर्गत नरकीमोड़ गांव के 27 वर्षीय युवक गणेश प्रसाद अग्रवाल का है. मनसा पूजा देखने के लिए वह मंगलवार की रात अपने घर से मोटरसाइकिल से निकला था. युवक का शव धनबाद रेल मंडल के गोमो बरकाकाना रेलखंड की गोमिया रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 200 मीटर दूर पोल संख्या 49/9 एवं 49/10 के बीच रेल पटरी के निकट मिला. उसके सिर पर गहरी चोट के साथ खून का स्राव था. स्थानीय लोगों एवं परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा के भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, जख्मी बेटी रिम्स रेफर, पुलिस जांच में जुटी
परिवारवालों ने कहा हत्या हुई है
गोमिया जीआरपी थाना को भी सूचना दी गयी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि गणेश प्रसाद अग्रवाल की निर्मम हत्या कर शव को रेल पटरी के किनारे रख दिया गया है, ताकि यह घटना को पुलिस आत्महत्या समझे. घटना की सूचना मिलते ही रेल डीएसपी संजीव कुमार बेसरा, गोमिया पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, चंद्रपुरा रेल थाना प्रभारी हीरानंद सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. हत्या की आशंका को देखते हुए मृतक के मोबाइल को रेल थाना पुलिस अपने पास सुरक्षित रख लिया है. मृतक के भाई दिनेश अग्रवाल ने आवेदन देते हुए अपने छोटे भाई गणेश की हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.