
New Delhi : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में जैविलन में एकमात्र गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने अगले टारगेट के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
जिम में बहा रहे जमकर पसीना जिम में जमकर पसीना बहाने का वीडियो नीरज चोपड़ा ने वीडियो शेयर किया.
इसे भी पढ़ें :धनबाद: HURL-SINDRI के कैपटिव पावर प्लांट में हादसा, दो मजदूर झुलसे
कैप्शन में ये लिखा
साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि कोशिश और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. इस वीडियो में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज एक के बाद एक एक्सरसाइज कर रहे हैं. वह बैटल रोप्ल, केबल के साथ पसीना बहा रहे हैं. फैंस को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. साथ ही इस वीडियो को फैंस काफी तेजी के साथ शेयर भी कर रहे हैं. बता दें कि इस समय नीरज अमेरिका में ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनका अगला टारगेट पेरिस ओलंपिक 2024 है, साथ ही इस पहले उन्हें कई और खेलों में भी भाग लेना है. अमेरिका से वह अपने ट्रेनिंग और कोच के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें :GOOD NEWS : रेलवे की नई पहल, अब 200 रेलवे स्टेशन पर चुटकियों में बन जाएगा आपका Aadhaar-PAN Card