
CHAKRADHARPUR : 13 साल से फरार रंगदारी के आरोपी गुलाब अंसारी को गोइलकेरा पुलिस ने चक्रधरपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया. सोनुवा थाना अंतर्गत मुरूमकेल गांव निवासी पुसा लोमगा ने वर्ष 2009 में गोइलकेरा थाने में 3 लोगों के विरुद्ध रंगदारी का एक मामला दर्ज कराया था. उस समय पुसा लोमगा गोइलकेरा में रहते थे. तभी उनसे गोइलकेरा निवासी निवास बनर्जी, गल्ली बेसरा और गुलाब अंसारी ने रंगदारी मांगा था. घटना के बाद उन्होंने तीनों के विरुद्ध गोइलकेरा थाना कांड संख्या 27/2009 के तहत मामला दर्ज कराया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही गुलाब अंसारी फरार चल रहा था एमएमगोइलकेरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि गुलाब अंसारी चक्रधरपुर में छिपा हुआ है। पुलिस ने एक टीम बनाकर चक्रधरपुर में छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े : रांची: तमाड़ में बड़ी मां की हत्या करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार