
Godda: जिले के नए एसपी वाईएस रमेश ने जिले के कुल 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. जिसमें जिसमे दो इंस्पेक्टर और 11 थाना प्रभारी शामिल हैं. इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार की रात जारी कर दी गयी है. सभी अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर नए जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- #20lakhcrores: कांग्रेस ने पीएम के पैकेज को बताया ‘हेडलाइन’, गहलोत बोले- दुरुस्त, बघेल ने पूछा- अबतक किया ही क्या
जानिए किन अधिकारियों का हुआ तबादला


- मेहरमा सर्किल के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को गोड्डा थाना का प्रभारी बनाया गया है.
- गोड्डा नगर थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी को मेहरमा सर्किल इंस्पेक्टर प्रभार दिया गया है.
- एसआइ विनोद कुमार को हनवारा थाना.
- एसआइ दीपनारायण सिंह को बलबड्डा थाना प्रभार.
- एसआइ फुलेश्वर सिंह को ठाकुरगंगटी.
- ज्योतिष जायसवाल को मुफ्फसिल थाना.
- एसआइ राजीव कु रंजन को सुन्दरपहाडी.
- एसआइ नारायण तुबिद को बोआरीजोर.
- एसआइ सुरेंद्र सिंह को महिला थाना का प्रभार दिया गया है.




इसे भी पढ़ें- गुजरात HC ने मंत्री चूड़ास्पा का निर्वाचन किया खारिज, वर्ष 2017 चुनाव में वोटों की गिनती में भ्रष्टाचार कर जीते थे
चार थाना प्रभारियों को बनाया गया कनीय अवर निरीक्षक
10. मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को जेएसआई पथरगामा थाना.
11. बलबड्डा थाना प्रभारी अरुण कुमार को जेएसआई पोड़ैयाहाट.
12. ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी तपन पाणिग्रही को जेएसआई नगर थाना में पदस्थापित किया गया है.
13. थानाहनवारा थाना प्रभारी सूरज कुमार को जेएसआई मुफ्फसिल थाना.
इसे भी पढ़ें- बिहार में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, 118 नये केस, संक्रमितों की संख्या हुई 879