
Godda: अस्पताल ड्यूटी में तैनात सिपाही की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही विकास कुमार पासवान जिला पुलिस केन्द्र में पदस्थापित था. बुधवार की रात जवान की तबीयत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सिपाही फिलहाल अस्पताल ड्यूटी में था.
इसे भी पढ़ेंःतैयार रहें, जिस तरह कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, एक बार फिर से लागू हो सकता है लॉकडाउन!
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत


मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही विकास की ड्यूटी के दौरान ही बुधवार की शाम में तबीयत अचानक बिगड़ गई. बाद में स्थिति गंभीर होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. गोड्डा से धनबाद के पीएमसीएच में ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई.


अनुकंपा के आधार पर हुई थी नियुक्ति
विकास की झारखंड पुलिस में नियुक्ति 2010 में अनुकंपा के आधार पर हुई थी. वह बिहार के आरा जिला के कोइलवर थाना के किशनपुरा का रहने वाला था. सिपाही के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंःहोटल अशोका को खरीदने की कवायद फिर से शुरू, आज मुख्यमंत्री करेंगे बैठक
I used to be able to find good info from your blog posts.
I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon everyday.
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.