
Ranchi : राजधानी रांची के सिकिदिरी थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका सुरोधनी कुमारी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मालिया बेदिया है जो सिकिदिरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सुरोधनी कुमारी के भाई अनिल बेदिया ने 20 जुलाई को सिकिदिरी थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत दर्ज कर भाई ने कहा कि मेरी बहन की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है.
इस कांड को सुलझाने के लिए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने एक टीम का गठन किया. इस टीम में ओरमांझी थाना प्रभारी और सिकिदिरी थाना प्रभारी को शामिल किया गया था. इस टीम को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : कोसी नदी का बांध टूटा, सैकड़ों घरों में पानी घुसा


टीम ने कार्रवाई करते हुए लड़की का मोबाइल बरामद कर जांच की तो एक मोबाइल नंबर पर सबसे ज्यादा बात करने की बात सामने आयी. पुलिस ने मोबाइल नंबर पता कर लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो लड़के ने अपना गुनाह स्वीकार किया. पुलिस को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था. प्रेमिका सुरोधनी कुमारी किसी और लड़के से बात करती थी. इसलिए सुरोधनी की गर्दन में कपड़ा लपेट कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को जब्त कर लिया है.




इसे भी पढ़ें : राजधानी में पुलिस ने फर्जी आइएएस को किया गिरफ्तार, मध्य प्रदेश की रहनेवाली है युवती