
Jamshedpur : जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित अरका जैन कॉलेज की बस में छात्राओं के आपस में भिड़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. वीडियो में दो छात्राएं बस के अंदर आपस में ही झोंटा–झोंटी करती नजर आ रही है. 30 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि छात्राएं आपस में बस में बैठने को लेकर झगड़ रही है. कुछ छात्र उन्हे छुड़ाने का भी प्रयास कर रही है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों से बस का किराया भी वसूला जाता है पर अगर सीट में बैठने को लेकर इस तरह का झगड़ा हो तो फिर विद्यार्थी बस में ही आना जाना क्यों करे.

मामले को लेकर जब कॉलेज के कैंपस डायरेक्टर अंगद तिवारी से बात कि गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्राओं के बीच आपस में झगड़ा हुआ था. बाद में दोनो को दूसरे बस से ले जाया गया और दोनो के बीच समझौता कराया गया है.