
Khunti: बीते 24 जुलाई को आपसी विवाद में एक युवती की हत्या कर दी गयी थी. युवती की हत्या गला काटकर की गयी थी. युवती का नाम सोमारी कुमारी बताया जा रहा है. घटना साइको थाना क्षेत्र के कड़ापूर्ति गांव में हुई थी.
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में सहदेव पाहन, नारन पाहन और सोमा मुंडा समेत दो नाबालिग शामिल हैं. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये तलवार और टांगी को भी बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड सहित देश के 10992 संस्थानों में मिलेगी तकनीकी शिक्षा, 3209703 सीटों को AICTE ने दी है मंजूरी
आरोपियों का युवती के घरवालों से चल रहा था विवाद
गिरफ्तार हुए अपराधियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतका सोमारी कुमारी के घरवालों से उनका पहले से विवाद चल रहा है. इसी वजह से सभी आरोपियों ने मिलकर लड़की की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. मालूम हो कि बीते 24 जुलाई की सुबह लगभग 9.30 बजे सोमारी कुमारी खेत में काम कर रहे अपने भाई बिनसाय मुंडा का खाना लेकर जंगल के कच्चे रास्ते से खेत की ओर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने तेजधार हथियार से उसकी गला काटकर हत्या कर दी.
घटना के बाद पास से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी लोगों को दी. बाद में परिवार वालों ने मामले की जानकारी सायको पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सायको थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी थी.
इसे भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस: बिहार डीजीपी कार्यालय हाईलेवल मीटिंग, रिया चक्रवर्ती पर कसा शिकंजा
Your site is very helpful. Many thanks for sharing!
I always spent my half an hour to read this web site’s articles or reviews daily along with a mug of coffee.
Thanks so much for the blog post.
A big thank you for your article.
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.