
Jamshedpur : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब गेट के पास एक ट्रेलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार नेहा मिश्रा (24) बाइक से सड़क पर गिर गई. इसी दौरान ट्रेलर नेहा पर चढ़ गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर तेजी से मौके से गोलमुरी की ओर फरार हो गया. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी परिजनों को भी दी गई. नेहा टेल्को के जेम्को की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि नेहा अपने भाई के साथ घर से निकलकर बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रही थी. इसी दौरान ट्यूब गेट के पास पीछे से एक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
Slide content
Slide content
ये भी पढ़े : Jamshedpur : इंस्टाग्राम में दोस्ती कर टाटा मोटर्स की महिला कर्मी से साइबर ठगों ने कर ली ठगी