
PATNA: केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहली बार पटना पहुंचे. मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. दिल्ली से पटना पहुंचे गिरिराज सिंह से कई सवाल पूछे गए लेकिन वह सवाल को नजरअंदाज करते नजर आए हालांकि जब उनसे कॉमन सिविल कोड को लेकर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने बहुत कुछ बोलने से परहेज किया.
इसे भी पढ़ें : लालू के करीबी जगदानंद के इस्तीफे पर तेज प्रताप ने कहा- हम हैं क्या जो हमसे नाराजगी होगी
गिरिराज सिंह ने केवल इतना कहा कि सरकार अपना काम करेगी वहीं गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा अभी एकजुटता कि नहीं काम की जरूरत है लोग केवल काम चाहते हैं और वह काम सरकार करेगी.


बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है इस मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ गिरिराज सिंह के सामने कई चुनौतियां भी है क्योंकि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को भी ग्रामीण विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था तब उन्होंने मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना से गरीबों को फायदा पहुंचाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई थी.




ऐसे में गिरिराज सिंह को भी इसी मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है गिरिराज सिंह के सामने कई नई चुनौतियां हैं और अपने आपको साबित करने का मौका है. गिरिराज 4 दिनों तक बिहार में रहेंगे. पटना के बाद वह बेगूसराय में कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे उसके बाद वह 13 को दिल्ली लौट जाएंगे.