
Giridih : माओवादियों के खिलाफ गुरुवार को पुलिस व सीआरपीएफ को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ व भेलवाघाटी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अरवरा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर बड़े पैमाने पर विस्फोटक पदार्थ जब्त किये.
इसके लिए सर्च ऑपरेशन की टीम ने खोजी कुते का सहारा लिया. इसके बाद टीम को अरवरा के घने जंगल के बीच जमीन के पांच फीट भीतर विस्फोटक पद्धार्थो का जखीरा बरामद हुआ.
जंगल के जिस छोर पर ये विस्फोटक मिले वह बिहार के जमुई जिले के काफी करीब है. एएसपी दीपक कुमार के अनुसार जंगल के बीचोंबीच जमीन से 410 पीस डेटोनेटर के साथ एक हजार 85 पीस जिलेटीन बरामद किये गये.


इसे भी पढ़ें : #ED ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का की 22.38 करोड़ की संपत्ति जब्त की




सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की थी साजिश

इतने बड़े पैमाने पर जमीन के भीतर छिपाकर रखे गये विस्फोटक बरामद होने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से इसे रखा था.
पुलिस सूत्रों की मानें तो जंगल में तबाही के ये सामान काफी दिनों पहले छिपाकर रखे गये थे क्योंकि गिरिडीह-जमुई के सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों जिलों की पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा लगातार ताबड़तोड़ एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाये जा रहे थे. लेकिन समय रहते विस्फोटकों को बता चल गया.
सर्च ऑपरेशन टीम में सांतवी बटालियन के सेंकेड इन कमांडेट अजय कुमार के अलावे सहायक कमांडेट गोपाल गुप्ता समेत सीआरपीएफ व पुलिस के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : #CoronaVirus : रांची में और 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल 53 लोग संक्रमित