
Giridih: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़ियाखाद के अफजल की मौत तीसरे दिन शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गया. मृतक को उसके ससुराल वालों ने ही जला दिया था. मौत की सूचना होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
पिता के अनुसार दो साल पहले उनके बेटे की शादी शहर के बरवाडीह निवासी मुस्लिम अंसारी की बेटी आयशा उर्फ जूली परवीन के साथ हुई थी. शादी के बाद से दोनो में विवाद होना शुरू हो गया. ससुराल वालों के दबाव पर ही अफजल अपनी पत्नी को लेकर ससुराल में रहने लगा. इसी बीच पिता शमसुल हक को जानकारी मिली की 12 अप्रैल की रात अफजल को उसकी पत्नी और साला समेत ससुराल वालो ने जलाकर मार दिया है. इस दौरान मृतक अफजल के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे. तो देखा की गंभीर हालात में अफजल जला हुआ है. इसके बाद उसे अस्पताल ले गए. जहां उसे रेफर कर दिया गया. तीन दिनों के बाद शुक्रवार को उसका शव आया. इल घटना को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश दिखा.
इसे भी पढ़ें : मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर कसा तंज, कहा- जासूसी एजेंसी चलाते तो बाजार टाइट रहता

