
Giridih: बेंगाबाद थाना इलाके के महुआर मोड़ नेशनल हाईवे 114 के समीप सोमवार को हुए सड़क दुर्घटना में सब्जी विक्रेता प्रमिला देवी की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और रोड जाम हटाया.
इसे भी पढ़ें : पूजा सिंघल प्रकरण: अब रांची के डीएमओ ईडी ऑफिस पहुंचे, पूछताछ शुरू
जानकारी के अनुसार मृतका प्रमिला देवी महुवार गांव की निवासी बजरंगी राम की पत्नी थी. जो बाजार से सब्जी बेच कर वापस घर लौट रही थी. तभी गिरिडीह से देवघर की ओर जा रहे एक चार पहिया वाहन ने रोड क्रॉस कर रही प्रमिला देवी को टक्कर मारकर फरार हो गया. हालांकि बेंगाबाद थाना पुलिस के सहयोग से वाहन को देवघर के बुढ़ाई थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है. और उसे बेंगाबाद थाना पुलिस को सौप दिया है. घटना के बाद मृतका के घर में मातम पसर गया. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.


इसे भी पढ़ें : हेमंत सरकार को अस्थिर करने का आरोप में गिरिडीह झामुमो कार्यकर्ताओं ने पीएम और गृह मंत्री का पुतला फूंका

