
Giridih : ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मनकडीहा और नौमनिया टोला में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्ष के मुखिया समेत दर्जन भर लोग जख्मी हो गए. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. विवाद का कारण बालू और ईंट उठाव बताया जा रहा है.
एक पक्ष से ताराटांड के बदगुंदा पंचायत के मुखिया अब्दुल रसीद और उनके रिश्तेदार मुस्तफा, शमसुल, कलीम, तारिक जख्मी हुए. वहीं दुसरे पक्ष से नसीम, वसीम, अकबर, शमीम, रज्जाक समेत अन्य लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है घटना में कुछ लोगों को गंभीर चोट लगी है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है.
थाना प्रभारी विकास पासवान ने भी मामले को पुराना रंजिश बताते हुए कहा कि 15 दिन पहले भी नदी से बालू उठाव को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इस दौरान मुखिया अब्दुल रसीद ने नौमनिया निवासी कमरुद्दीन मियां, नसीम, वसीम, अकबर समेत कई के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी.


घटना के दिन सोमवार को मुखिया अब्दुल रसीद का भाई और मनकडीहा गांव निवासी मुस्तफा ईंट भट्ठा गये हुए थे. जहां उनपर हमला किया गया. जिसके बाद मुखिया के भाई ने फोन कर अपने लोगों को बुलाया और दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गयी.




इसे भी पढ़ें : कोडरमा : 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, नकद समेत 7 बाइक जब्त