
Giridih : गिरिडीह के गांवा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ने करीब 50 टन अवैध माइका का के स्टॉक को जब्त किया है. विभाग की ओर से शनिवार को यह कार्रवाई की गई. जब्त किए गए माइका की कीमत पांच लाख के करीब आंकी गई है. हालांकि, अब तक यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि इतने बड़े पैमाने पर माइका किसके द्वारा स्टॉक कर रखा गया था और इसे कहां भेजने की तैयारी की जा रही थी. गांवा वन प्रक्षेत्र अब पूरे मामले की जांच कर माइका के अवैध कारोबारियों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गया है.
जानकारी के अनुसार गांवा प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार को गुप्त सूचना मिली कि इलाके के हरलाघाटी, तराई और भतगढ़वा जंगल इलाके से माइका का अवैध उत्खन्न कर कारीपहरी गांव में सड़क किनारे करीब 50 टन अवैध का स्टॉक डंप किया गया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर जब गांवा वन विभाग की टीम पहुंची, तो देखा कि माइका का स्टॉक पड़ा हुआ है. इसके बाद टीम ने जेसीबी से सारे माइका को जब्त कर गांवा वन प्रक्षेत्र कार्यालय पहुंचाया.
ये भी पढ़ें : Giridih : रांची में हुए हिंसक झड़प के बाद गिरिडीह में हाई अलर्ट, पुलिस करती रही गश्ती

