
Giridih : शुक्रवार को गिरिडीह आरईओ में संवेदकों ने जमकर हंगामा किया. संवेदकों के हंगामे के दौरान ही आरईओ के जिला अभियंता भोला राम ने सारे योजनाओं के टेंडर होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि टेंडर रद्द करने का सवाल ही नहीं है. जो भी हंगामा हुआ है वो आरईओ से बाहर हुआ है. ऐसे में निविदा रद्द नहीं किया जायेगा.
इधर टेंडर पेपर फाड़े जाने की कहानी बनाकर हंगामा कर रहे संवदेकों ने कहा है कि कई संवेदकों के टेंडर पेपर फाड़े गये हैं. ऐसे में टेंडर होने का कोई औचित्य नहीं बनता.
इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : वैष्णो देवी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की 4 बोगी में लगी आग, मची -चीख पुकार
संवेदकों का आरोप था कि शुक्रवार को कई योजनाओं का टेंडर होना था. जिसमें आरईओ के कई संवेदकों ने टेंडर डाला था.
आरोप है कि एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से टेंडर में शामिल दो संवेदकों के पास रखे टेंडर पेपर से भरे थैले को झपट्टा मार कर ले जाया गया. संवेदकों का कहना है कि ग्रुप टेंडर के सारे पेपर उसी थैले में रखे हुए थे. संवेदकों ने निविदा रद्द करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें:BIT : 15 दिसंबर से शुरू होगा नया सेशन, केमिकल इंजीनियरिंग में सीटें हुईं 120