
Giridih: गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को घर में चोरी करने के दो आरोपी को जेल भेजा. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के जेवर, एलईडी टीवी समेत कई समान भी बरामद किये हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में शहर के बीबीसी रोड के आजाद नगर निवासी पंकज हाड़ी और बीबीसी रोड निवासी दीपक पंडित शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘कैप्टन कूल’ अब पशुपालन में भी नंबर वन
नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अनूप सिन्हा के घर से चोरी गया सामान को एक व्यक्ति बेचने धनबाद जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर शहर के स्टेशन रोड के साह मार्केट के समीप पुलिस ने छापेमारी कर पंकज हांडी को दबोचा.
आरोपी पंकज की निशानदेही पर दीपक पंडित को पकड़ा गया. पूछताछ में दीपक ने कबूला कि पंकज से चोरी का एलईडी टीवी उसने खरीदा था, जबकि पंकज ने चोरी के सारे जेवर छिपा कर रखे थे.
बताते चलें कि एक सप्ताह पहले ही अनूप सिन्हा के घर पर चोरी की घटना हुई थी, जिसे पंकज ने अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें : तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: ‘आहत’ हैं कांग्रेस अध्यक्ष, डीएमके से गठबंधन पर संशय