
Giridih : गिरिडीह गांडेय थाना क्षेत्र के मरखोगुंडी जंगल में छापेमारी कर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने 16 टन अवैध कोयला से लदा ट्रक को जब्त किया. यह कार्रवाई बुधवार की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर हुआ. पुलिस को देखते ही ट्रक चालक और उपचालक फरार हो गये.
ऐसे में ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि कोयले से लदा ट्रक किसका था. पुलिस सूत्रों की मानें तो कोयले से लदे ट्रक को बिहार के जमुई ले जानी की प्लानिंग थी. इसकी पूरी योजना भी तय हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें –TAC में संशोधन संविधान के प्रावधान का उल्लंघन: सुदेश महतो


एसडीपीओ ने छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया. वैसे गांडेय थाना पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार मरखोगुंडी जंगल में कोयले के अवैध धंधेबाज साईकिल से सारा कोयला डंप कर ट्रक में लोड कर रहे थे.




इसी दौरान अचानक एसडीपीओ ने गांडेय थाना प्रभारी के साथ मरखोगुंडी जंगल में छापेमारी दी. जिसमें अवैध कोयले से लोड ट्रक को तो जब्त कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें –JHARKHAND UNLOCK-2: पूर्वी सिंहभूम को छोड़ सभी जिलों में खुलेंगी सभी दुकानें