
Giridih : 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन गिरिडीह के गायत्री शक्तिपीठ में पूजा अर्चना की गयी. मौके पर अनुष्ठान भी गायत्री शक्तिपीठ में किया गया.
तीसरे दिन जिला प्रमुख और पूनम बरनवाल के नेत्तृव में गायत्री महायज्ञ में सात बच्चों का मुंडन संस्कार किया गया, जबकि 23 श्रद्धालुओं ने वेद मंत्र गायत्री की दीक्षा हासिल की. कई नौनिहालों का नामकरण संस्कार हुआ.
मौके पर डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, पूर्व विधायक ज्योतिन्द्र प्रसाद, समाजसेवी सतीश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से आए परमेश्वर साहू ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में गुरु है. बगैर गुरु का जीवन अधूरा है.


तीसरे दिन हुए अनुष्ठान को सफल बनाने में नरेश यादव, भागीरथ सिंह, तुलसी पंडित, दर्शन पंडित, भागवत राम, मनोज शर्मा, सुरेश यादव, कारु बरनवाल, कैलाश मोदी, उर्मिला बरनवाल समेत गायत्री शक्तिपीठ के कई सदस्यों ने महत्पूर्ण भूमिका निभायी


इसे भी पढ़ें : ग्रामीण विकास विभाग में कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को नहीं मिल रहा 196 प्रतिशत बढ़ा डीए का लाभ, टेबलों पर घूम रही फाइलें