
Giridih: जमुआ में अपने चचेरे भाई के दुष्कर्म का शिकार हुई एक नाबालिग रविवार को मृत पायी गयी. उसका शव कमरे में फंदे से झूलता मिला.
आरोपी चचेरे भाई पर हत्या का शक जताया जा रहा है, वहीं अधिकतर लोगों का मानना है कि पीड़िता ने लोकलाज के भय से खुदकुशी कर ली.
मामला सामने आने के बाद लोगों ने अधेड़ आरोपी की बांधकर पिटाई कर दी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इसे भी पढ़ें : #Latehar : खुले में सोये सात माह के आदिम जनजाति बच्चे की मौत, ठंड से जान जाने की आशंका


क्या है मामला
बताया जाता है कि 16 वर्षीया लड़की अपने रिश्ते के चचेरे भाई आशीष गुप्ता के यहां मसाला पैकिंग का काम करती थी.
स्थानीय लोगों की मानें तो आशीष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसके बाद से किशोरी अपना मानसिक संतुलन खो बैठी थी.
मृतका की बड़ी बहन ने थाना प्रभारी संतोष कुमार के समक्ष दिये अपने फर्द बयान में कहा है कि शनिवार रात में प्रत्येक दिन की तरह खाना खाकर वह सभी बहनें एक ही कमरे में सो गयीं.
सुबह 5 बजे जब उसकी नींद खुली तो पीड़िता को फांसी के फंदे से झूलता पाया. उसने कहा कि बीते कुछ दिनों से उसकी बहन शांत रहा करती थी.
इसे भी पढ़ें : #Jharkhand Election : तीसरे चरण में रांची संसदीय सीट है हॉट, सीटिंग सीटों को बचाना गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती
मामले को सलटाने का प्रयास
खबर है कि स्थानीय ग्रामीण ही मामले को रफा-दफा करने के प्रयास में जुट गये हैं. इस घटना को सामान्य आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है.
फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में रेप के आंकड़े चौंकाने वाले: औसतन हर दिन 5 लड़कियां होती हैं शिकार