
Giridih : आर्थिक तंगी की व्यक्ति ने अपनी जान दे दी है. मंगलवार की सुबह सदर प्रखंड के सिहोडीह निवासी 31 वर्षीय दुलारचंद दास का शव उसके घर के कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला. मृतक ने सोमवार की रात अपनी जान दी. जिसकी जानकारी मंगलवार को तब हुई जब व्यक्ति ने दरवाजा नहीं खोला. खिड़की से देखने पर व्यक्ति का शव फंदे से झूलता हुआ मिला.
जानकारी के मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस भी मृतक के घर पहुंची. जांच के क्रम में पता चला की मृतक दुलारचंद ने एक महिला समूह कर्ज लिया था. जिसका किस्त नहीं चुका पा रहा था. जब समूह के संचालकों द्वारा मृतक पर किस्त जमा करने का दबाव डाला गया तो व्यक्ति ने अपनी जान दे दी.
इसे भी पढ़ें :क्रिकेट की स्टेन ‘गन’ रिटायर, IPL में विराट कोहली के साथी रहे खिलाड़ी ने लिये हैं 699 विकेट
