
Giridih: पुलिस की सुस्ती की वजह से बेखौफ अपराधी लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय के समीप का है जहां डायमंड सिटी नामक घर में चोरी कर अपराधियों ने लाखों के जेवरात उड़ा लिए, गृहस्वामिनी सोमा तिवारी शादी में शामिल होने रिश्तेदार के घर धनबाद गई हुई थीं.

चार दिन बाद रविवार को जब सोमा तिवारी घर लौटी, तो देखा की घर के सामान बिखरे पड़े हैं. सोमा के अनुसार करीब डेढ़ लाख के जेवर की चोरी हुई है. चोरी की ये घटना सिहोडीह और सिरसिया में आधा दर्जन के पार कर चुका है और अपराधी भी पुलिस के पहुंच से बाहर हैं.