
Giridih : गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र के सलैया गांव के पास रविवार सुबह नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया. महिला की पहचान दिलीप चौधरी की पत्नी 22 वर्षीया दीप्ति देवी के रूप में हुई.
मृतका का ससुराल बिहार के जमुई में है. जबकि मायके हीरोडीह थाना के सलैया गांव. जानकारी के अनुसार मृतका का भाई मछली मारने नदी पहुंचा था, तभी उसे बहन का शव नदी में तैरता हुआ मिला.
इसे भी पढ़ेंः हाथरस ‘गैंगरेप’ मामला आज से CBI के हाथ, दर्ज की हत्या और गैंगरेप की FIR


सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका दीप्ति देवी कुछ दिन पहले अपने मायके आई हुई थीं. मृतका का पति दिलीप भी बेटी से मिलने पहुंचा था. मृतका की मां शर्माती देवी ने दामाद पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.




इस आवेदन के आधार पर हीरोडीह पुलिस ने आरोपी दिलीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. वहीं दिलीप फरार है. दीप्ति की मां अनुसार शनिवार को दिलीप दीप्ति को नदी ले गया. इसके बाद दोनों में कोई वापस नहीं लौटे. रविवार की सुबह दीप्ति का शव नदी में तैरता हुआ मिला.
इसे भी पढ़ेंः धनबाद: जेएमएम नेता और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिले दोनों के शव