
Giridih : शहर के गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में में टोटल हिप रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन किया गया है. डॉ. विकास लाल के नेत्तृव में नर्सिंग होम के ऑर्थोपेडिक डॉ. पप्पू मरांडी ने ऑपरेशन को सफल बनाया. बताया जाता है कि बेंगाबाद का एक मरीज को पिछले कई महीनों से बीमारी से पीड़ित था. आर्थिक तंगी की वजह से मरीज ऑपरेशन नहीं करा पा रहा था. इसके बाद पीड़ित ने नर्सिंग होम के संचालक डॉ. विकास लाल को पूरी जानकारी दी. उन्होंने मरीज का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत करने की बात कही. इसके बाद मंगलवार को सफलतापूर्वक टोटल हिप रिप्लेसमेंट का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन में पप्पू मरांडी के अलावा सर्जन और संचालक डॉ. विकास लाल ने भी सहयोग किया.
बता दें कि हिप रिप्लेसमेंट हड्डी से जुड़ी बीमारी के लिए किया जाता है. इस बिमारी पीड़ित को चलने-फिरने में परेशानी होती है.
इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : ज्ञानवापी पर SC का आदेश- शिवलिंग की जगह सुरक्षित रखें, नमाज पढ़ने से न रोका जाए

