
Giridih : विश्व योग दिवस के मौके पर गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को पीरटांड़ के कई नक्सल प्रभावित गांवों का दौरा किया. उनके साथ पीरटांड़ के BDO दिनेश कुमार और सीओ विनय प्रकाश तिग्गा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर डीसी और विधायक ने कई सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. मौके पर कई योजनाओं का काम पूरा नहीं होने से विधायक और डीसी से नाराजगी व्यक्त की. और जल्द से जल्द लंबीत योजनाओं का काम पूरा करने को कहा.
इस दौरान चिरकी नदी में प्रस्तावित डैम का भी हाल देखा, विधायक ने मौजूद पदाधिकारियों को तेजी से काम करने का सुझाव दिया. पदाधिकारियों से डीसी ने कहा कि फंड की कोई कमी नहीं है, जितनी जल्दी और तेजी के साथ कार्य होगा, उतना बेहतर है.
इसे भी पढ़ें:सरयू राय ने रघुवर दास के खिलाफ जांच के लिए ईडी को लिखा पत्र


इसके बाद दोनों पीरटांड के तूईयो और बंदगांवा पहुंचे, जहां अलग-अलग इलाकों से जोड़ने वाले सड़क निर्माण की योजना को देखा.




सड़क निर्माण में भी देरी पर डीसी और विधायक ने नाराजगी जाहिर की. निरीक्षण के क्रम में दोनों पीरटांड़ के एक आदिवासी स्कूल पहुंचे, जहां दोनों ने स्कूल के छात्रों से पढ़ाई और भोजन की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें:मांडर उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे 4 हजार जवान, डीएसपी और इंस्पेक्टर करेंगे जोन की निगरानी