
Giridih : नालंदा जिले की पुलिस ने बुधवार को शहर के शास्त्री नगर में छापेमारी की. जिसमें पंकज कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. नांलदा पुलिस ने गिरिडीह नगर थाना पुलिस के सहयोग से शास्त्री नगर में छापेमारी की.
जानकारी के अनुसार पंकज कुमार नांलदा जिले के सिलाव का रहने वाला है. जो पिछले कुछ महीनों से शहर के शास्त्री नगर स्थित अपने रिश्तेदार के घर छिपकर रह रहा था.
इसे भी पढ़ें:15 दिसंबर से नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर अलर्ट
आरोपी पंकज कुमार के खिलाफ नालंदा कोर्ट में अनाज कारोबारी वाल्मीकि ने चेक बाउंस का केस दर्ज कराया था. चेक बाउंस का यह मामला साल 2017 का बताया जा रहा है.
अनाज कारोबारी ने पंकज को 5 लाख का अनाज भेजा था. जिसका भुगतान पंकज ने चेक के माध्यम से किया था, लेकिन चेक बाउंस कर गया. जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया.
इसे भी पढ़ें:गढ़वा : सनकी प्रेमी ने ट्रेन से कटकर दी जान, कल दिनदहाड़े कर दी थी छात्रा की हत्या