
Giridih : धनवार थाना क्षेत्र के बरजो-इटोचांच मेन रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रिंटिंग प्रेस संचालक की मौत हो गयी. देर रात हुई घटना की वजह से राजेश सिंह जख्मी हालत में सिमरिया के पास पड़े रहे. वक्त पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि धनवार पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली, जब उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने जख्मी हालत में उन्हें वहां पड़ा देखा. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी.
इसे भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी का आरोप, छत्तीसगढ़ की कंपनी को लाभ देने को फिर से साजिशन जारी किया गया टेंडर
धनवार पुलिस ने आनन-फानन में राजेश सिंह को धनवार रेफरल अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


मृतक राजेश तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और बरजो गांव में गीता प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे. सोमवार की देर रात करीब 12 बजे प्रेस बंद कर बाइक से घर लौटने के क्रम में हादसा हुआ.




इसे भी पढ़ें:राज्य के खजाने से निकाल बैंकों में डाल दिये अरबों रुपये, वित्त सचिव बोले- यह वित्तीय अनुशासनहीनता