
Giridih : झारखंड में गांव की सरकार बनाने की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में पहले चरण की मतगणना के दौरान गिरिडीह समेत झारखंड के अन्य जिलों में दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया गया है. बता दें कि दूसरे चरण में गिरिडीह के 4 प्रखंडो में चुनाव होना है. इसे लेकर मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर रवाना किया गया. गिरिडीह कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है.
मतदान कर्मियों को मतदान सेंटर के लिए रवाना करते समय आईपीएस हरीश बिन जमा, अपर समाहर्ता विल्सन, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा और सार्जेंट मेजर राकेश रंजन मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 3600 से अधिक पुलिसकर्मियों और पीठासीन अधिकारियों को रवाना किया गया है.
ये भी पढ़े : इंडियन रोटी बैंक ने किया अमृत जल सेवा का शुभारंभ, मेदिनीनगर में हर दिन दो टैंकर बांटेगा पानी





