
Giridih : ललिता देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी संतोष वर्मा को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने देवरी के मंडरो से गिरफ्तार किया है.
एसपी अमित रेणु, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और थाना प्रभारी विनय राम ने मामले को लेकर पूरी जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी संतोष वर्मा मंडरो में छिपकर रह रहा था.
हत्याकांड के तीन आरोपी विरेन्द्र वर्मा, पवन वर्मा और अभिषेक दास को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है, अधिकारियों ने बताया कि वीरेन्द्र वर्मा और मुख्य आरोपी संतोष आपस में साला-बहनोई हैं. आपको बता दें कि अवैध संबंध की वजह हत्या की वजह बनी थी.


इसे भी पढ़ें : Ranchi: आठवीं-दसवीं पढ़े लोग कर रहे बड़े-बड़े साइबर फ्रॉड, दो गिरफ्तार



