
Giridih : बारिश के बाद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. लोग अब बाहर घुमने निकल रहे हैं. पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के बाद जिला मुख्यालय का इकलौता प्राकृतिक पर्यटक स्थल वाटरफॉल में झरना भी तेज बह रहा है. वाटरफॉल का नजारा देखने के लिए ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है. महिलाओं से लेकर बच्चे और युवा वहां झरना देखने पहुंच रहे हैं. कंप्लीट लॉकडाउन के बावजूद भी रविवार को वहां लोगों की भीड़ लगी रही. वाटरफॉल के पास सेल्फी लेने के लिए लोग उत्सुक नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :कोरोना की दूसरी लहर में बिहार में 48 बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया, बढ़ा मानव तस्करी का खतरा