
Giridih : कोरोना का खौफ हो या पुलिस की सख्ती, दोपहर होते ही हर तरफ सन्नाटा पसर जाता है. दूसरी ओर गिरिडीह के श्मसान में पिछले कई दिनों से भीड़ है. अपनों को जलाने के लिए इस श्मसान में हर रोज लोग जुटते हैं.
Slide content
Slide content
शनिवार को श्मसान स्थल में एक साथ कई कारें खड़ी थीं. और पांच शव भी थे. इनमें दो शव एक साथ जल रहे थे. जबकि तीन शव जलती चिता के समीप ही जलने की प्रतीक्षा में रखे थे. पता चला कि शनिवार को कोरोना से एक महिला समेत दो की मौत हुई है.
इसमें शहर के बरगंडा की रहने वाली महिला की मौत जहां बदडीहा एएनएम अस्पताल में हुई. एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत सदर अस्पताल में हुई.
इसे भी पढ़ें –सीनियर आइएसएस अफ़सर त्रिपुरारी शरण बने बिहार के मुख्य सचिव