
Giridih : चैंबर अध्यक्ष और उद्योगपति निर्मल झुनझुनवाला से 80 लाख की ठगी करने वाले नाइजीरियाई नागरिक मैकव्यू हैनरी को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. आरोपी के जमानतदार शहर के ही दो लोग बने. बताया जा रहा है, नाइजीरियाई उच्चायोग ने साइबर ठग के आरोपी का जमानतदार बनने से मना कर दिया था. अपराधी को शुक्रवार को गिरिडीह सेंट्रल जेल से रिहा कर हजारीबाग के डिटेंशन सेंटर भेजा गया.
अपराधी को जमानत मिलने के खिलाफ अध्यक्ष झुनझुनवाला ने हाई कोर्ट के डबल बेंच में अपील करने की बात कही है. वहीं जमानतदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है.


जानकारी के अनुसार ठगी के इस आरोपी हैनरी समेत इसके कुछ साथियों के खिलाफ तीन साल पहले चैंबर अध्यक्ष ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया था. तत्कालीन एसपी सुरेन्द्र झा के निर्देश जांच के क्रम में आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था.


बताते चलें कि तीन साल पहले चैंबर अध्यक्ष झुनझुनवाला से हर्बल ऑयल डिलीवरी के नाम पर इस 80 लाख की ठगी हुई थी. इश साजिश में आरोपी की एक महिला दोस्त भी शामिल थी.
इसे भी पढ़ें:मेयर आशा लकड़ा ने की खाद्यान्न आवक पर रोक न लगाने की अपील, कहा-बिल में संशोधन की जरूरत