
Giridih : एक नाटकीय घटना क्रम में गुरुवार की शाम जमुआ के भाजपा विधायक केदार हाजरा ने दुष्कर्म के आरोपी भतीजे नीतीश हाजरा को जमुआ पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत जमुआ थाना में ही विधायक ने पत्रकारों से कहा कि विपक्षी दलों के कतिपय नेता उनकी लोकप्रियता से घबरा कर उनके विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं और उनपर दुष्कर्म के कथित आरोपित को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे है. जो बिल्कुल गलत और बेबुनियाद है. कहा कि उन्होंने कानून का सम्मान करते हुए दुष्कर्म के आरोपित भतीजे को पुलिस के हवाले कर दिया है.
इसे भी पढ़ें –11 महीने से लटकी है टाउन प्लानर की नियुक्ति, सूडा ने 13 दिसंबर 2017 को ही निकाला था विज्ञापन
भतीजे पर है नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप


गौरतलब है कि बीते 25 अक्टूबर को जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह निवासी नीतीश हाजरा के पर गांव की ही एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी युवक विधायक केदार हाजरा का सगा भतीजा है. जिसके कारण विपक्षी दल के लोग लगातार विधायक पर आरोपी भतीजे को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे.

